![]()
नई दिल्ली : दिल्ली के हयात होटल में एक कपल को जान से मारने की धमकी देने वाले आशीष पांडे शुक्रवार को सामने आया। आशीष ने कहा कि वह कोर्ट में सरेंडर करने आया है। पांडे ने कहा कि उसे एक वांछित आतंकवादी के रूप में पेश किया जा रहा है जबकि उसके खिलाफ पुलिस केस का कोई इतिहास नहीं है। आशीष ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दी है। आशीष ने कहा कि उसका पिछले चार दिनों से ‘मीडिया ट्रायल’ किया जा रहा है। उसने कहा कि वह न्यायपालिका में भरोसा करता है। बता दें कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को आशीष के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।
सरेंडर करने पहुंचे आशीष ने कहा, ‘मुझे इस तरह पेश किया जा रहा है जैसा कि मैं एक वांछित आतंकवादी हूं। देश भर की पुलिस मेरे तलाश में है। मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा जाना चाहिए कि उस रात कौन महिलाओं के शौचालय में दाखिल हुआ और किसने किसको धमकी दी।’ आशीष पांडे ने आरोप लगाया कि मीडिया इस मामले में एक ही पक्ष को पेश कर रहा है।
I took the gun with me for safety.I didn't brandish it. It was hanging behind me all the time. I didn't even address that girl, she pushed me&made obscene hand gestures. I've faith in judiciary&so I decided to surrender. There is no history of police case against me:#AshishPandey pic.twitter.com/W30ogWtGF8
— ANI (@ANI) October 18, 2018
पांडे ने आगे कहा, ‘मैने अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक अपने साथ लेकर गया था। मैंने किसी को धमकाया नहीं। मेरे साथ बंदूक हमेशा रहती है। मैंने यहां तक कि उस लड़की से बात तक नहीं की। उस लड़की ने मुझे धक्का दिया और हाथों से गलत इशारे किए। मैं न्यायपालिका में विश्वास करता हूं और मैंने सरेंडर करने का फैसला किया है। मेरे खिलाफ पुलिस केस का कोई इतिहास नहीं है।’
बता दें कि होटल हयात में एक कपल को धमकाने वाला वीडियो सामने आने के बाद से आशीष पांडे फरार था। टाइम्स नाउ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी पहले से थी कि आशीष शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर करेगा। यही नहीं, आशीष के पिता पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे ने गुरुवार को आरकेपुरम थाने में एसएचओ से मुलाकात की थी।















