एशियन खेल : फाइनल में हारीं सिंधु, रजत से करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली  । भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को 18वें एशियन खेलों के महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु को खिताबी मुकाबले में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने शिकस्त दी। 34 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को यिंग ने आसानी से मात दी और मुकाबला 21-13, 21-16 से जीता।

इससे पहले सिंधु ने महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को एक घंटे 06 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सिंधु एशियन खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं हैं। सिंधु से पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी एशियाड के फाइनल तक नहीं पहुंच पाया था। सिंधु से पहले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता है। साइना को भी यींग ने ही 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17,21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

63 − = 55
Powered by MathCaptcha