फलावदा के आसिफ ने देहरादून में साधा सफलता का निशाना -उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप हुई क्वालीफाई

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/फलावदा। देहरादून में आयोजित 20वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में जनपद के फलावदा निवासी आसिफ सैफी व अमीर हसन ने 50 मीटर राइफल प्रॉन में स्कोर बनाकर सफलता की इबारत लिख दी। कस्बे के दोनो शूटर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए निशाना साधने की तैयारी में लग गए है। देहरादून के जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में गत 15 मई से शुरू हुई 20वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए तमाम प्रतिभागियों के साथ फलावदा के मोहम्मद आसिफ सैफी व अमीर हसन में उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर सफलता की इबारत लिख डाली। फलावदा के मोहम्मद आसिफ ने 600 में 545 अंक का स्कोर बनाकर कंपटीशन क्वालीफाई कर लिया। वहीं कस्बे के अमीर हसन उर्फ पपलू ने भी अपने वर्ग में 600 में 543 अंक का स्कोर बनाया।दोनो निशानेबाजों का नाम चैंपियनशिप क्वालीफाई करने वालों की सूची में दर्ज हो गया है। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उसने नेशनल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य बनाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना