
दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जिसमें नमाजियों ने अपने गुनाह की माफी मांगी। वहीं देश में आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ की। इस दौरान प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। शुक्रवार को शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में इमाम मौलाना असद शमशी अलीम साहब, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी कासमी साहब, आगा साहब मस्जिद में मौलाना फारुख साहब, शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ साहब, शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर साहब, आयशा मस्जिद में मौलाना आलम मुस्तफा याकोबी साहब, साबरी मस्जिद में मौलाना तनवीर उल कादरी साहब, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी साहब, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर साहब, हैदरी मस्जिद में मौलाना अरशद रजवी साहब, कारी नईम सिद्दीकी साहब आदि ने जुमे की नमाज अदा कराई। जुमे की नमाज में मस्जिदों में व घरों में महिलाओं ने नमाज पढ़ के अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और जितने भी लोग इस दुनिया से चले गए हैं उन सब की मगफिरत की दुआ की। सभी मस्जिदों के मौलाना मुफ्ती इमाम व नमाजियों ने अल्लाह से दुआ मांगी कि पूरे हिंदुस्तान में खूब तरक्की हो, आपस में प्यार-मोहब्बत अमन चैन भाईचारा कायम हो। उलेमाओं ने मस्जिदों में कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों में ना आए। प्यार मोहब्बत से त्यौहारों को मनाए। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह जुमे की नमाज से पहले दोपहर से ही नगर में भ्रमण करते रहे। सभी थाना प्रभारियों के साथ मस्जिद व आसपास के इलाके का भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखा। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद पर पहुंच समाजसेवी हिकमत उल्लाह खां, मस्जिद के इमाम व नमाजियों से मुलाकात की। वहीं हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम को लेकर नगर में भ्रमण करते रहे। उसके बाद करबला की मस्जिद में थाना दक्षिण प्रभारी रामेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। इस दौरान फैजान कुरैशी, तारिक फारूकी, एजाज अली राजू, मुदस्सिर खां आदि मौजूद रहे।