एएसपी ने निरीक्षण के दौरान की थानाध्यक्ष हिमांशु चैहान के कार्यो की प्रशंसा

शहजाद अंसारी
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने मंडावली थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने के शास्त्रों, थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, कर्मचारी बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया थाने के सभी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए लंबित विवेचनाओं का जल्द जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने थानाध्यक्ष हिमांषु चैहान द्वारा थाना परिसर में कराए गए विकास कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए थानाध्यक्ष हिमांशु चैहान की पीठ थपथपाई। निरीक्षण के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...