
भास्कर समाचार सेवा
बढ़ापुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना बढ़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, शस्त्रागार, मेस, महिला हेल्प डेस्क डीसीव कार्यालय इत्यादि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना बढ़ापुर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई, शस्त्रागार, मेस, महिला हेल्प डेस्क डीसीव कार्यालय इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात एएसपी देहात राम अर्ज़ ने थाना समाधान दिवस
में आई शिकायतों को सुनकर उनको समय से निस्तारण के निर्देश दिए।