विधानसभा उपचुनाव : CM पुष्कर धामी के लिए मुख्यमंत्री योगी ने चंपावत में किया चुनाव प्रचार

चंपावत । चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है. जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं।

बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।

भाजपा ने महिला मतदाताओं को रिझाने की योजना बनाई

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव की बात करें, तो भाजपा ने पूरी तरह से महिला मतदाताओं को रिझाने की योजना बनाई है. यही कारण है कि धामी सरकार 2.0 की एकमात्र महिला मंत्री रेखा आर्य लगातार चंपावत विधानसभा के बनबसा और अन्य इलाकों में डेरा डाले हुई हैं. भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो कुमाऊं मंडल में अच्छी पकड़ और इसके साथ ही महिला वोटर्स को साधने के लिए भाजपा संगठन ने महिला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को ड्यूटी दी है।

चंपावत विधानसभा उपचुनाव चुनाव की बात करें तो भाजपा संगठन और पार्टी हाईकमान ने भाजपा सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों तक की ड्यूटी लगाई है. लेकिन धामी सरकार की महिला मंत्री जिस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगी हैं, उससे कहीं न कहीं लगता है कि भाजपा विधानसभा 2022 के परिणामों को देखते हुए महिला मतदाताओं के बीच अपनी पैठ नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

3 जून को चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है. बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट खाली की थी. चंपावत में 31 मई को मतदान है. 3 जून को चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें