
भास्कर समाचार सेवा
धामपुर । महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के हितों के संरक्षण व उत्थान के लिए पूर्णतः समर्पित है। उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र में अनेक सरकारी आई लेकिन किसी ने भी महिला शक्ति विधेयक पास करने के बारे में नहीं सोचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से राजनीतिक क्षेत्र में बराबर की भागीदारी देने की वजह से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास करा कर लागू किया गया।
सुमंगलम बैंकेट हाल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू करने के उपलक्ष में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में मुख्य अतिथि मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल, विधायक अशोक राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपिंदर चौहान बॉबी , भाजपा की प्रांतीय पार्षद श्रीमती लीना सिंघल, मोर्चा प्रदेश महामंत्री रश्मि रावल , ब्लॉक प्रमुख श्रीमती हेमलता चौहान कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अनिता चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में बहने उपस्थित रहीं ।