
भास्कर समाचार सेवा फ़िरोज़ाबाद-डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी ने “मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं” गीत का किया प्रचार प्रसार।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना के द्वारा माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेजों में गीत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाओं में मतदाताओं को भागीदारी बढ़ाने के लिए जनता को प्रेरित करने वाला गीत ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ सोसल मीडिया पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है। इस गीत में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को दिखाया गया है और मतदाताओं से वोट डालने और उनसे अपने संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने की अपील की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गीत का प्रचार प्रसार दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज,बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज, सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज,श्री दिगंबर जैन इंटर कॉलेज,रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज,भारतीय इंटर कॉलेज,आदि जनपद के कॉलेजों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।















