
–बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने रथ पर विराजमान स्वरूपों की आरती उतारकर शोभा यात्रा का किया शुभारंभ
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। ऐतिहासिक मेला तीज महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर नगर में आकर्षक झांकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने रथ पर विराजमान स्वरूपों की आरती उठाते हुए माल्यार्पण किया। नगर भ्रमण के दौरान झांकियों को निहारने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।
नगर में शुभारंभ हुए मेला तीज महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि को मनमोहक झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, करहल चौराहा लक्ष्मी नारायण धर्मशाला से शुरु हुई शोभा यात्रा का बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने रथ पर विराजमान स्वरूपों की आरती उतार कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर की सांस्कृतिक धरोहर संजोए रखते हुए कमेटी द्वारा मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए जो प्रयास किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मेले के लिए हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जन सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष राजीव यादव वाले सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वाफा पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया।शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शामिल झांकी आकर्षण का केंद्र रही। देव रथ व झाकियों को निहारने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि नगर में प्रतिवर्ष लगने वाला ऐतिहासिक मेला तीज आज से शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर जन सांस्कृतिक परिषद द्वारा आर्कषक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अमित गुप्ता, योगेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह भूरे, जागृति उर्फ सोनू जैन, हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, राहुल यादव, भुल्ले मास्टर, ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू, अजय प्रताप सिंह, मोनू अग्रवाल, अनिल बाबू सिंधी, नितिन सिंह, शिवम गुप्ता, अवधेश सक्सेना, राजेश शर्मा, डीके जैन, क्रांत यादव, सोनू चक सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
