https://youtu.be/FJpLpYqZKhE
नई दिल्ली. पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारत सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं,कई राज्यों की सरकार ने 17 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद करने की घोषणा कर दी है।
प्रोटोकॉल के मुताबिक
दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। इसके चलते 17 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में भी सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
राजकीय शोक 16 अगस्त से शुरू होगा और 22 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा। अटल जी का पार्थिव शरीर कल जनता दर्शन के लिए दिल्ली में भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा।
All Delhi govt offices, schools and other institutions shall remain closed tomorrow, as mark of respect for our dear departed Sh Atal ji. https://t.co/ATsvEOIDxq
— Manish Sisodia (@msisodia) August 16, 2018
All Delhi govt offices, schools and other institutions shall remain closed tomorrow, as mark of respect for our dear departed Sh Atal ji. https://t.co/ATsvEOIDxq
— Manish Sisodia (@msisodia) August 16, 2018
All Punjab Offices/Boards/Corporation and Educational Institutions of the state will remain closed tomorrow as a mark of respect. #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/v5UyTPEvJi
— ANI (@ANI) August 16, 2018
Seven day state mourning and public holiday tomorrow has been declared by Bihar Government #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/JkXzpyxIcG
— ANI (@ANI) August 16, 2018
Former Prime Minister & Bharat Ratna #AtalBihariVaajpayee passes away in AIIMS. He was 93. pic.twitter.com/r12aIPF5G0
— ANI (@ANI) August 16, 2018
पीएम मोदी मे श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए। पीएम मोदी ने लिखा- मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।’पीएम मोदी ने
एक अन्य ट्वीट में उनकी एक कविता कोट की। लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
ऐसा था सफर
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। अटल के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी और मां कृष्णा देवी हैं। वह पहली बार 1957 में संसद सदस्य चुने गए थे।
अटल जी सबसे पहले साल 1996 में पीएम बने थे। हालांकि, 13 दिन बाद उनकी सरकार गिर गई थी। इसके बाद साल 1998 में वह दोबारा पीएम बने। इस बार उनकी सरकार केवल 13 महीने चली थी। 1999 में उन्होंने दोबारा पीएम पद की शपथ ली थी। वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम थे।