JNU छात्रों पर हमला, इरफान पठान बोले- इससे देश की छवि को हो रहा नुकसान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश की छवि को नुकसान हो रहा है। पठान ने बीते शनिवार को ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। वे देश से जुड़े मसलों पर अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटते हैं।

पठान ने जेएनयू में हुई हिंसा व नकाबपोश भीड़ द्वारा छात्रों की पिटाई पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘कल जेएनयू में जो कुछ हुआ वह नियमित घटना नहीं है। विश्वविद्यालय परिसर, हॉस्‍टल के अंदर हथियारों से लैस भीड़ द्वारा छात्रों पर हमला किया गया। इससे बुरा क्‍या हो सकता है। इससे हमारे देश की छवि को फायदा नहीं हो रहा।’

उल्लेखनीय है कि ‘ रविवार शाम को जेएनयू के 18 छात्रों (जिसमें एएनयूएसयू के अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल थीं) को चोटिल होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। नकाबपोश लोग जेएनयू परिसर में घुसे और छात्रों और प्रोफेसरों की डंडों और रॉड से पिटाई की। इससे पहले गौतम गंभीर ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी। गंभीर ने ट्वीट में लिखा था कि हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक