नवाब पर हमला : आरोपी शातिर है या चालाक….अब तक मुंबई पुलिस के हाथ खाली

कपड़े बदल कर दे रहा चकमा, अब तक मुंबई पुलिस के हाथ खाली


मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी की नियत से घुसे चोर ने उनपर जानलेवा हमला करने की घटना को 48 घंटे से ज्यादा समय हो गया है। इस केस को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं, लेकिन अब भी ये पहेली बनी हुई है। हमला करने वाला हमलावर कहां है? मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक क्यों नहीं पहुंच पाई है। अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला है।


बॉलीवुड स्टार और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पर हुए इस हमले के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था, जिसमें आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरता दिख रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को एक शख्स को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि ये वह शख्स नहीं है। अब पुलिस को शक है कि आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर मुंबई से बाहर चला गया है।


मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में कई नए एंगल से जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि सैफ अली पर हमला हुआ उस दौरान कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था। मुंबई पुलिस मोबाइल डेटा भी ट्रैक कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोर कोई प्रोफेशनल चोर नहीं लग रहा है। पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी की जांच कर रही है, जिससे कोई सुराग लग सके। पुलिस को अब तक उस चोर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है और ना ही उसके परिवार या किसी दोस्त की जानकारी।
हालांकि, जिस तरह से आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए कपड़े बदल रहा है। उससे लग रहा है वह किसी क्राइम वेब सीरीज और कोई क्राइम थ्रिलर फिल्म देख कर प्रभावित हुआ है। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था। अब तक तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें आरोपी देखा गया है। पहले फुटेज में वह नंगे पांव सैफ के घर में घुसते हुए नजर आया। दूसरे में घर से निकलता हुआ और तीसरे फुटेज में वह नए हुलिए में दिख रहा है। पुलिस आरोपी की चालाकी से परेशान है उसे पकड़ने के लिए हर जतन कर रही है।


हमलावर की ताजा तस्‍वीर आई सामने
सैफ अली खान के घर हमले से जुड़े एक संदिग्‍ध की नई तस्‍वीर शनिवार को सामने आई. इसमें आरोपी पीले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहा है। पुलिस का मानना ​​है कि वह एक कुख्‍यात अपराधी हो सकता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्राइम सीन से निकलने के बाद उसने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए अपने कपड़े बदल रहा है। शुक्रवार को संदिग्ध का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस, क्राइम बांच और अपराध खुफिया इकाई की टीमें जुटी हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें