कानपुर : डॉयल-112 के पुलिस कर्मियों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। काकादेव में मारपीट और गाली-गलौज की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपी ने हमला कर दिया। मारपीट की जानकारी पर काकादेव थाने का फोर्स भी पहुंचा और आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। काकादेव थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर से रविवार रात सूचना मिली कि अखिलेश गुप्ता नाम का व्यक्ति गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। डायल 112 की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची।

आरोपी अखिलेश पुलिस को देखकर भड़क गया। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सूचना पर काकादेव थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा और उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शॉप नंबर 19 पुरानी गल्ला मंडी शास्त्री नगर थाना काकादेव निवासी अखिलेश गुप्ता बताया। पुलिस ने आरोपी अखिलेश के खिलाफ पुलिस से मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन