
मोंठ, झांसी। थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावली में दबंगों को घर के बाहर शराब पीने से रोकना एक दंपत्ति को महंगा पड़ गया। दबंगों ने पति-पत्नी पर बेरहमी से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इस घटना में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद झाँसी अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुढावली निवासी राघवेंद्र अहिरवार अपने घर पर था, तभी कुछ दबंग उनके घर के बाहर शराब पी रहे थे। राघवेंद्र ने उन्हें वहां शराब पीने से रोका तो वे आग बबूला होकर मारपीट पर उतारू हो गए। शोर सुनकर राघवेंद्र की पत्नी सीमा बीच-बचाव करने आईं, लेकिन दबंगों ने उनके साथ भी बर्बरता करते हुए लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
राघवेंद्र ने जब अपनी जान बचाने के लिए घर में भागने की कोशिश की, तो दबंगों ने घर में घुसकर भी मारपीट की। इस हमले में राघवेंद्र, उनकी पत्नी सीमा और उनके पिता रमेश घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को मोंठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन सीमा की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे झाँसी रेफर कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोंठ थाने पहुंचे। उन्होंने कोतवाल अखिलेश द्विवेदी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग न्याय की माँग कर रहे हैं।