
विकास कार्यों और अनुमोदित राशि की दी जानकारी
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयूर महेश्वरी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक सिविल एनके जैन और प्राधिकरण के स्टाफ के साथ सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मयूर माहेश्वरी ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान सिकंदराबाद उद्योग संघ के अध्यक्ष अरुण लाट महासचिव सुधीर सिंह व राजेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयूर माहेश्वरी का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में आप औद्योगिक क्षेत्र में दूसरी बार भ्रमण करने आ चुके हैं ।जबकि इससे पूर्व कोई भी इधर नहीं आता था उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की बजट औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के लिए दिया गया है साथ ही निजामपुर नाले की सफाई का आश्वासन दिया है इसको लेकर औद्योगिक क्षेत्र की संगठनों ने उनका आभार व्यक्त किया इस दौरान आईआईएसए नितिन जैन अध्यक्ष ,अमित कौशल , संदीप अग्रवाल, आदि वर्मा आदि उपस्थित रहे।