
औरैया। दिबियापुर फर्जी खतौनी दिखाकर प्लाट के नाम पर एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस करने की बात पर धमकी दी। पीडि़त ने थाने में धोखाधड़ी करने व धमकी देने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।थाना क्षेत्र के केबिन की मड़ैया निवासी विनय कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि मार्च 2020 में उसने अपने मित्र फफूंद क्षेत्र के गांव हजियापुर निवासी अमोल से एक प्लाट खरीदा था। इसके लिए उसने 35 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक अमोल को एक लाख 70 हजार रुपये ऑनलाइन व 23 लाख 30 हजार रुपये कई बार में नकद दिए।
बैनामा न होने तक बतौर गारंटी अमोल ने उसे 25 लाख की चेक दे दी।इस बीच उसने एक खतौनी दिखाई जिसमें उसका नाम दर्ज था। मगर वह हीलाहवाली करता रहा। मामले में गड़बड़ी होने की आशंका पर दी गई 25 लाख की चेक खाते में लगाई तो वह बाउंस हो गई। इधर, अमोल ने बैनामा करने से मना कर दिया। आरोप है कि 11 मई को वह रुपये मांगने उसके घर गया तो अमोल ने जान से मारने की धमकी दी। थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।