
औरैया। बिधूना साइकिल सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मिनी पीजीआई में मौत हो गई है। मृतक का शव उसके घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बैस निवासी लगभग 29 वर्षीय शिवम बाथम पुत्र राम सिंह 27 मार्च को अपने घर से साइकिल से नेविलगंज के बाजार जा रहा था तभी शाम लगभग 5 बजे बिधूना अछल्दा मार्ग पर तेजपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
वहीं बाद में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक का शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था जहां से गुरुवार को उसका शव उसके गांव आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं उसकी मां राम किशोरी पिता राम सिंह भाई सत्यम व नागेश का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक युवक की बाद में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।