औरैया : शौच जा रही युवती से युवक ने की छेड़खानी

बेला/ औरैया। शौच क्रिया के लिए खेतों पर जा रही एक युवती को सरसों के खेत में घात लगाकर छिपे बैठे एक युवक ने उसे बुरी नियत से दबोच कर खेतों में खींचने का प्रयास किया। युवती की चीख-पुकार पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शुक्रवार को सुबह गांव के समीप स्थित बंबें पर होकर खेत पर शौच क्रिया के लिए जा रही थी तभी गांव निवासी सरसों के खेत में घात लगाकर छिपे बैठे कौशल पुत्र सुरेश चंद्र ने युवती को दबोच लिया और बुरी नियत से उसे पकड़ कर खेतों की तरफ खींचने लगा।

चीख-पुकार पर लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

युवती की चीख-पुकार पर पहुंची उसकी भाभी ने आस-पास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी युवक को पकड़ लिया और बेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीडि़ता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें