
औरैया । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता की तहरीर पर अजीतमल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामला दो धर्मों के बीच का होने के चलते पुलिस ने भी सक्रिय होकर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बे के जनता महाविद्यालय की छात्रा है। वहीं पर पुत्री की दोस्ती शिवा गौतम पुत्र भूपेश कुमार निवासी पुरवा डोरी से हो गयी। 29 मई को सुबह पांच बजे शिवा ने पुत्री को मोहल्ले के बाहर सड़क पर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया।
कुछ ही दूरी पर बाइक लेकर खड़े बंटी पुत्र राम दास निवासी अजीतमल व अजय कुमार पुत्र बृजेन्द्र कोरी निवासी जलूपुर के सहयोग से पुत्री को औरैया की ओर बाइक से ले गया। जब मुझे जानकारी हुई तो मैंने कई जगह खोजबीन की। तो मैंने अजय से पूछताछ की तो उसने आरोपित युवक शिवा के मोबाइल नम्बर दिये।कहा कि इन्हीं नम्बरों पर बात कर लो तो पुत्री का पता लग जायेगा। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। वहीं इस संबंध में अजीतमल कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चैहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की बरामदगी के लिये टीम लगाई गई है।