
औरैया। अजीतमल संपूर्ण देश में जिस प्रकार से वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार है राजमार्गों के अलावा हर जगह मार्गों के चैड़ीकरण के साथ-साथ एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने का काम कर रही है उसी के क्रम में जनपद औरैया के अति महत्वपूर्ण 2 जनपदों औरैया और जालौन को जोड़ने वाले भीखेपुर जुहीखा राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य मैं ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर किलोमीटर एक से किलोमीटर दस तक जगह-जगह पुलिया निर्माण हेतु खोदे गए बेतरतीब गड्ढों को बगैर किसी संकेत और अवरोधक के छोड़ देने से मार्ग पर चलने वाले वाहनों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है क्योंकि रात्रि के समय में सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट आ जाने से दूसरे वाहन को सामने की दूरदर्शिता खत्म हो जाने के कारण वाहन चालक अपने वाहन सहित उस गड्ढे में गिर जाता है।
जिससे दुर्घटना में उसके हाथ पैर भी टूट चुके हैं ज्ञात हो कि अभी तक लगभग एक दर्जन दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों के हाथ पैर टूट गए हैं यदि यही स्थिति रही तो कभी भी मार्ग पर बड़ी अनहोनी हो सकती है।