औरैया : अछल्दा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

औरैया। बिधूना में अछल्दा पुलिस ने एक खंडहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असला फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से बने व अर्ध निर्मित कई तमंचे कारतूस व अवैध असलहा बनाने के कलपुर्जे व उपकरण भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार की टीम व अछल्दा थाना के उपनिरीक्षक कालीचरण उपनिरीक्षक सतीश चंद्र उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को अछल्दा थाना के अंतर्गत घसारा नहर पुल के पास बनी नहर विभाग की एक खंडहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

वहीं मौके से आरोपी राहुल पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा शिवम पुत्र रविंद्र सिंह निवासी ग्राम तुर्कपुर थाना अछल्दा को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से डबल बैरल बंदूक फैक्ट्री मेड चार तमंचा 315 बोर दो तमंचा 12 बोर छह कारतूस जिंदा 12 बोर खोखा कारतूस 4 खोखा कारतूस 315 बोर तीन कारतूस 28 बोर दो जिंदा कारतूस 5.56 बोर असला है बनाने के कलपुर्जे व सामग्री अर्ध निर्मित 6 अदनान बनाने के गोल पाइप छोटे व बड़े एक हथौड़ी लोहा चपटी तिकोनी गोल 8 रेती सडासी प्लास चार लोहे की छोटी बड़ी छेनी लोहे की छोटी बड़ी सुम्मी छेद करने की ड्रिल मशीन छोटी बड़ी रिंच दस मोटी पतली राड निहाई ग्राइंडर मशीन रेगमार के टुकड़े एलईडी चार्जिंग वाली लाइट आदि सामान भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा तमंचा उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर की गई थी जिसके कारण उन लोगों द्वारा दो-तीन दिन से पैसा कमाने के लालच में आकर अवैध असला बनाने का काम शुरू किया गया था वही कुछ पुराने तमंचे की मरम्मत के साथ नए तमंचे भी तैयार किए गए हैं साथ ही दोनों लोग मिलकर इन असलहों को बनाकर बेच कर अधिक पैसा कमाने के लिए यह सब काम कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक