
औरैया। बिधूना सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं के साथ थाना प्रभारी सहार द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के साथ ही अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्य का वहिष्कार किया है।
अधिवक्ताओं के चल रहे न्यायिक कार्य के बहिष्कार से 2 दिनों से वादकारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सिविल बार एसोसिएशन बिधूना द्वारा मंगलवार को सिविल जज जूनियर डिविजन को सौंपे गए पत्र में आ गया है कि सहार थाना प्रभारी द्वारा सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के पुस्तकालाध्यक्ष सुनील चैहान एडवोकेट व योगेंद्र यादव एडवोकेट के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के साथ उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किए जाने को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार को दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस के विरुद्ध दूसरे दिन भी जारी हड़ताल के चलते न्यायिक कामकाज को लेकर सिविल बार एसोसिएशन न्यायालय आने वाले वादकारियों को उनके कामकाज में व्यवधान उत्पन्न रहने से भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सिविल जज जूनियर डिविजन को ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह राठौर कुलश्रेष्ठ द्विवेदी अशोक कुमार सिंह सेंगर अरुण भदौरिया देवेंद्र सिंह बीड़ी शुक्ला शीलू कठेरिया गंभीर सिंह शाक्य कुलदीप शर्मा ओमेंद्र बाबू पाल आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।