औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अटसू में स्थित विधुत उपकेंद्र का बिजली विभाग के एसडीओ ने निरीक्षण किया तो वहाँ पर मौजूद जेई ड्यूटी के दौरान मुर्गा-मदिरा पार्टी कर रहे थे। पहले तो एसडीओ को देखकर जेई साहब आग बबूला हो गये और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद एसडीओ ने पुलिस बुलाई और जेई को मेडिकल के लिये अजीतमल अस्पताल ले गये तो वहाँ पर जेई फूट-फूट कर रोने लगे।
जांच के नाम पर जेई ने मेडिकल टीम के सामने किया इमोशनल ड्रामा
गौरतलब हो कि अटसू नगर पंचायत क्षेत्र के राऊपुर गांव में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। किसी ने इसकी शिकायत बिजली दफ्तर में उपखंड अधिकारी से की। उपखंड अधिकारी ने आचार संहिता के चलते विभाग की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र में कोई भी नए पोल न लगाए जाने की जानकारी दी। साथ ही अटसू उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय को जांच करते हुए दोषी के खिलाफ, आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यवाही के आदेश दिए।
स्वयं भी मौके पर जाकर पड़ताल की। आरोप है कि इस आदेश को नकारते हुए अवर अभियंता ने जांच व कार्यवाही करने से मना कर दिया। उपखंड अधिकारी विनोद शुक्ल ने बताया कि अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय ड्यूटी के दौरान, शराब के नशे में थे। बिजली केंद्र के कमरे में नानवेज पकाया जा रहा था। आचार संहिता में बिजली पोल लगाए जाने की मिली शिकायत की जांच और कार्यवाही के लिए जब कहा तो मां बहिनों की भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
कई उपभोक्ता भी पूर्व में इस प्रकार के बर्ताव की शिकायत कर चुके हैं। अवर अभियंता प्रदीप कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही के लिए आग्रह किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि अवर अभियंता पर कार्यवाही व शराब की जांच के लिए सीधे कोतवाली पुलिस कार्यवाही नहीं कर सकती है। संबंधित विभागीय अधिकारी और उच्चाधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।