औरैया : सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति हुए घायल, मौके से कार चालक फरार

बिधूना/ औरैया। दिबियापुर रोड पर नहर पुल के पास अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए कार का चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सहार में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद कन्नौज के प्रतापपुर गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र सोनेलाल अपनी पत्नी कुसमा देवी के साथ बाइक से मंगलवार को अपनी रिश्तेदारी से याकूबपुर नहर पटरी के रास्ते वापस गांव जा रहे थे।

तभी बेला थाना क्षेत्र के पुर्वा सुजान चैकी के अंतर्गत दिबियापुर रोड नहर पुल के पास सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार का चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गयावहीं घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए सहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट