
औरैया। कंचैसी रेलवे फाटक का ट्रक की टक्कर से दक्षिणी साइड का बूम बॉक्स टूट गया। इस वजह से काफी देर तक जाम लग जाने से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर करीब तीन बजकर चालीस मिनट पर ट्रैक से गाड़ी गुजरने के समय जैसे ही फाटक खुला वैसे ही ट्रक की टक्कर से बूम बॉक्स टूट गया करीब डेढ़ घंटे तक औरैया रसूलाबाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। राहत की बात यह रही कि जैसे ही फाटक लगा रेलगाड़ी उस समय वहां से नहीं गुजर रही थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
उधर बूम बक्स टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर फाटक के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और भाग रहे ट्रक को कब्जे में लिया।फाटक के अंदर करीब 50 वाहन चालक फंसे हुए थे। जिन्हें रेलवे के अधिकारियों ने साइड के रास्ते से बाहर निकालकर गुजरने वाली ट्रेन के लिए ट्रैक को खाली करवाया। उल्लखेनीय है कि पहले भी एक दो बार बूम टूट चुका है।ट्रैफिक जाम के डर से जैसे ही लोग खुले फाटक देखते हैं, तभी जाम में फंसने के डर से वे अपने वाहनों की गति को तेज कर देते हैं।
ऐसे में मचने वाली आपाधापी में अक्सर हादसे हो रहे हैं। सोमवार को भी फाटक खुलने से पहले मची आपाधापी के कारण ही यह हादसा हुआ है। यहां जरूरी प्रबंधों की अनदेखी के चलते एक साथ लगने वाली वाहनों की पांच-पांच लाइनों के कारण वाहन चालक घंटों तक लगने वाले जाम की परेशान हैं।ऐसे में वाहन चालकों के भटकने की वजह से लगने वाली चार-चार लाइनों की वजह से ट्रैफिक जाम से परेशानी व हादसे बरकरार हैं।