औरैया। बिधूना नगर पंचायत बिधूना के अध्यक्ष पद के चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं से अपने अपने तरीके से वायदे कर लुभाने का प्रयास किया है। लेकिन चुनाव में मतदाता किसके वायदों पर रीझेगें यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।
नगर पंचायत बिधूना के अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी प्रदीप कश्यप ने नगर की जलभराव पेयजल व गंदगी की समस्याओं के प्रभावी ढंग से निराकरण कराने का वादा किया है वही भाजपा प्रत्याशी वैभव गुप्ता द्वारा भी शासन से करोड़ों रुपए लाकर नगर की प्रमुख जलभराव की समस्या सुलझाने सभी सड़कों गलियों को बेहतर बनाने के साथ जलापूर्ति के लिए तीन पानी की टंकियों का निर्माण कराने का वादा किया गया है। जबकि बसपा प्रत्याशी अवनीश गुप्ता विक्की जयहिंद द्वारा नगर के युवाओं के रोजगार के लिए कारखाने स्थापित कराके बिधूना को औद्योगिक नगरी बनाने के साथ ही सभी ज्वलंत समस्याओं का निराकरण कराकर 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहने का वादा किया जा रहा है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार मिश्रा समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा देने के साथ 24 घंटे जन सेवा में तत्पर रहने का वादा कर रहे हैं। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार बाथम भी समस्याओं के निराकरण का भरोसा देने के साथ 24 घंटे जनसेवा में तत्पर रहने का पक्का भरोसा देते नजर आ रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी सुमेंद्र पोरवाल व सुरेश मिश्रा छुटकन भी जनता को सुविधाएं देने का वायदा कर रहे हैं लेकिन ऐसे में मतदाता किसके वायदों पर भरोसा करेगा यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।