औरैया : रुपए लुटाने के चक्कर में हिरासत में आए प्रत्याशी के पति

औरैया। अजीतमल नगर पंचायत अटसू में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पति का रुपए बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कर रही है। प्रत्याशी के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रुपए बांटने के आरोप में उनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नगर पंचायत अटसू से अध्यक्ष पद के कुछ 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रमुख रिचा राजपूत को उतारा है। नगर पंचायत अटसू के पूर्व अध्यक्ष रही एवं आलमगीरपुर गांव निवासी राम मूर्ति राजपूत के पति अजब सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ

जिसमें उनके आसपास लोगों की भीड़ नजर आ रही है। उनके हाथों में नोटों की गड्डी है। वह लोगों को नोट देते हुए आगे बढ़ने को कह रहे है। वायरल वीडियो राऊपुर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रत्याशी के पति का रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उनको हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट