औरैया। अजीतमल कस्बा में बुधवार देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष से भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें ट्रैवल्स एजेंट के साथ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है। पीडि़त अंकित तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार रात वह बाबरपुर कस्बा स्थित अपनी ट्रैवल्स की दुकान पर बैठा था।
एक कार से छह लोग आए, जिन्होंने बस और ट्रैक्टर आदि चलवाने के नाम पर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था।दुकान पर बैठे उसके साथी राजीव दोहरे के साथ गाली-गलौज की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिवाजी दुबे, विनय, रितिक, रामू दुबे, वीनू सविता, हिमांशु दुबे समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि इस घटना में आजादनगर अजीतमल निवासी शिवाजी दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 10 बजे अंकित तिवारी ने उसको कॉल कर भटा रोड बाबरपुर आने के लिए कहा। जिसपर वह अपने साथी हिंमाशु दुबे व जय दोहरे के साथ बाइक ने भटा रोड जा रहा था। मुगल रोड पर मौजूद कौस्तुभ तिवारी, प्रशांत दुबे, विपुल अवस्थी, दीपक सेंगर व दिलीप राजपूत ने जय दोहरे के साथ जातिसूचक गाली-गलौज करने लगे। विरोध कर पर आरोपी मारने के लिए दौड़े।
इस पर वह बाइक मोड़कर भागने लगे तभी कौस्तुभ तिवारी व विपुल अवस्थी ने तमंचे से फायरिंग करते हुए धमकी दी यदि भागने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। रुक जाने पर आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडों व तमंचों की बट से बुरी तरह मारपीट कर दी। कोतवाल मुकेश चैहान ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।