औरैया। बिधूना जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अछल्दा ब्लाक से संबंधित अधिकारियों व आशा संगनियों के साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा कर योजना से पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव के निर्देशन पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बुधवार को विकास खंड सभागार अछल्दा में ग्राम पंचायत सचिव आशा संगनियों आदि संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई साथ ही संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को योजना से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संगनियों को चाहिए कि वह घर घर जाकर सर्वे कर विकलांग वृद्धों आदि पात्र लोगों सूची बनाकर उनकी पेंशन आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि पात्र लाभार्थियों को निशुल्क उपचार आदि की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र बाबू यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव डॉ दिलीप कुमार सत्येंद्र कुमार प्रमुख अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिव आशा संगिनी प्रमुख रूप से मौजूद थे।