औरैया । आंगनवाड़ी कार्यकत्री विनय कुमारी की मौत की जांच होने के बाद पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच के बाद निकल कर आया कि गलत इंजेक्शन लगने से विनय कुमारी की मौत हुई। 2 दिन के अंदर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालक अभिलाष सिंह उसके पुत्र एवं डॉक्टरों पर कार्रवाई करने को कहा है। सीएमओ ने स्वयं अपने कर्मचारियों के साथ जाकर यमुना रोड जालौन चैराहे के पास वैष्णवी मेडिकल स्टोर ईशा वाटिका के बगल में छापा मारा।
मेडिकल स्टोर पर कई खामियां पाई गई। मेडिकल स्टोर संचालक अभिलाष सिंह एवं उसके पुत्र ने विनय कुमारी का प्राथमिक उपचार किया था। इसके बाद में अनादि हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इस संबंध में प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को दंडित कर मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। मृतका के पति अजय कुमार उर्फ अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ओबीसी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की चिंता ना करें। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा।
मृतिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ती विनय कुमारी को न्याय दिलाने के लिए उनके पति अजय कुमार राजपूत ने बताया इस संबंध में थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक चारू निगम एवं जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने कहा था सीएमओ की रिपोर्ट मिलते ही शीघ्र एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।