
औरैया। अजीतमल नगर पंचायत अटसू के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जनसुनवाई कैंप में सैकड़ों शिकायतें आयीं। इनमें दर्जनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर रिचा राजपूत ने शनिवार को अटसू के प्राथमिक विद्यालय में जनसुनवाई कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना।
शिकायतों में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, आवास एवं राशन कार्ड संबंधित सैकड़ों शिकायतें आई जिसमें दर्जनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई। वही ग्राम चावरपुर निवासी उमा सिंह को प्रशासन के सहयोग से ट्राई साइकिल भी भेंट की गई। इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, राव साहब, रिंकू राजपूत, अंकित राजपूत, मोहित राजपूत, प्रदीप पाल, केदारनाथ सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।