औरैया : साइबर सेल ने पीडि़त के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

औरैया। साइबर अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा (नोडल साइबर क्राइम औरैया) के मार्गदर्शन में साइबर सेल औरैया द्वारा साइबर फ्राड के माध्यम से निकाले गये पीडि़त के 45 हजार शत प्रतिशत वापस कराये गये।

जानकारी के अनुसार पीडि़त शिवशंकर पुत्र नेपेन्द्र कुमार निवासी चन्दैया थाना बिधूना ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पास एक अज्ञात नम्बर से क्रेडिट कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में काल आयी और उसने मुझसे धोखे से मेरे मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर मेरे खाते से 45 हजार रुपये अनाधिकृत रुप से निकाल लिये है। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपदीय साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

साइबर फ्राड ने निकाले पीडि़त थे हजार रुपये

साइबर सेल द्वारा तत्काल पीडि़त के बैंक स्टेटमेंट/एस0एम0एस0 का गहनता से अध्ययन करते हुए सम्बन्धित बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेट-वे के नोडल अधिकारियों से वार्ता/पत्राचार करके पीडि़त को बुधवार को शत प्रतिशत रुपये वापस कराये गये। अपने रुपये वापस पाकर पीडि़त द्वारा पुलिस अधीक्षक चारु निगम एवं औरैया साइबर सेल के टीम प्रभारी प्रवीन कुमार, अनुराग मिश्र, विजय कुमार की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें