
औरैया। बिधूना कस्बे में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान प्लेट साफ न धोने का प्रधान प्रतिनिधि व उसके परिजनों द्वारा एक दलित पर आरोप लगाते हुए जातिसूचक गालियां देकर मारपीट किए जाने की पीडि़त दलित द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। जानकारी के मुताबिक बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम मडोकमीत निवासी शिव सिंह उर्फ सोनू पुत्र संजय कुमार दोहरे ने शनिवार को बिधूना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि विगत 22 अप्रैल 2023 को रात्रि लगभग 2ः30 बजे बिधूना कस्बे के कृष्णा गेस्ट हाउस में प्रधान प्रतिनिधि रघुनंदन लाल शाक्य पुत्र मैकूलाल निवासी रामपुर बामपुर थाना बिधूना के पुत्र की शादी समारोह के भोज के दौरान वह खाने की प्लेटें धो रहा था।
भोज में प्लेटें साफ न धोंने को लेकर जातिसूचक गालियां, मारपीट का आरोप
रघुनंदन लाल वीरेंद्र टीटू बबलू व दिलीप निवासीगण रामपुर बामपुर वहां आए और प्लेटें साफ न धोने का आरोप लगाकर उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर उपरोक्त लोगों ने लात घूसों से उसकी जमकर मारपीट की जिससे उसको काफी अंदरूनी चोटें आई है। बाद में उपरोक्त लोग कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से चले गए। इस संबध में पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।