औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्य को भलीभांति समझे ले और कार्य के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्मिकों की टीम बना लें जिससे कार्य में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो और निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए रिजर्व में भी कार्मिकों की टीम रखी जाये ताकि समय पर उनको कार्य की जिम्मेदारी दी जा सके। इसके लिए तैनात अधिकारियों/कर्मचारीयों के नाम सहित मोबाइल नंबर अवश्य रखे जाये। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।