सहार- औरैया। थाना सहार क्षेत्र में पंचायत की संपत्ति पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। सहार बिधूना रोड पर शराब ठेका के पास से पूर्वा रावत की ओर जाने वाली आरसीसी सड़क जो काफी चैड़ी बनी थी।उसके दोनो ओर पक्का निर्माण हो रहा अधिकारियों की उदासीनता से सड़क की चैड़ाई बिल्कुल कम हो गई। जिसे अनदेखी कर पंचायत की सड़क कब्जा हो गई।ग्राम पंचायत पूर्वा दानशाह की पंचायत की दुकानो पर किरायेदारी के नाम पर कई सालो से कब्जा किया गया ।
अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रशासनिक टीम, पुलिस, जनप्रतिनिधियों की आज तक हिम्मत नही जुटी कि पंचायत की बेशकीमती दुकानों पर जो जर्जर है उन पर जो अवैध कब्जाधारक है। उनसे कब्जा हटवाया जा सके। ग्रामवासियों की शिकायत की अधिकारी अनदेखी कर देते है।दुकानो पर कब्जा करने वाले ने पंचायत की दुकानों को मौके पर अन्य लोगो को किराए पर दे दिया परंतु कोई अधिकारी पंचायत की। दुकान खाली कराने की हिम्मत नही कर रहा है। अवैध कब्जा हटाने के लिए योगी सरकार सख्ती दिखा रही परंतु उसका कोई असर यहा नहीं हो रहा है।
ग्राम पंचायत सौंथरा की रोड किनारे आवास के लिए आवंटित भूमि पर दूसरे पंचायत के लोग अवैध कब्जा करने की कोशिश में है जिसे गांव वालों के विरोध के चलते सफलता नहीं मिली फिर भी कभी भी कब्जा हो सकता है।इसलिए पंचायत की सम्पत्ति पर अवैध कब्जे हटवाने की लिए अधिकारियों की उदासीनता की वजह पंचायत की सम्पत्ति पर हो रहे कब्जे के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।