औरैया । दिबियापुर तालाब के बीच में गड़ा बिजली का खंभा तेज आंधी में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे सैनिक नगर फीडर से जुड़े 35 गांवों की बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रही। बिजली कर्मी टूटा खंभा बदलने के लिए देर रात तक जुटे रहे। मौसम में अचानक से हुए बदलाव से तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हवाएं तेज चलने के कारण ही कुछ इलाकों की बिजली काट दी गई। इसी बीच तेज हवा के दबाव से सैनिक नगर फीडर की लाइन का खंभा टूट कर गिर गया।
जानकारी होते ही बिजली विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी। खंभा टूटने से दिबियापुर कस्बे समेत जमुहां, सेहुद, ककराही व आसपास के 35 गांवों की बिजली ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने खंभा टूटकर तालाब किनारे गिरने की जानकारी बिजली अधिकारियों को दी। इसके बाद पहुंचे कर्मचारी तालाब के बाहर खंभा लगाने और लाइन ठीक करने में जुटे रहे।अवर अभियंता विजय सिंह ने बताया कि खंभा बदला जा रहा है। तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर फाल्ट हुए है। जिसे भी ठीक कराया जा रहा है। रात तक खंभा बदल कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।