
औरैया संवाददाता। परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी बीत चुकी है। अतः ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की जाये।
हाई सिक्योरिटी प्लेट के मामले में परिवहन अधिकारी हुए सख्त
वहीं इस मामले में दिए गये निर्देश के अनुक्रम में आज शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) बिना लगाए हुए वाहनों के कुल 80 चालान किए गये। इसके अतिरिक्त बिधूना क्षेत्र में डग्गामार वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। बिना टैक्स जमा किए चल रहे अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी। एक स्कूल बस पर भी कार्रवाई हुई।