बिधूना- औरैया। बंशी गांव में बीती रात एक रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से उसमें रखे 9000 रुपए नगदी समेत हजारों रुपए कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। बेघर हुआ अग्निपीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बंशी निवासी वीरेंद्र नाथ पुत्र होमनाथ ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बीती रात उसकी रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उसमें रखे 9000 रुपए नगदी समेत दो चांदी की अंगूठी एक कमर करधनी अनाज कपड़े बिस्तर चारपायां समेत हजारों रुपए कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। बेघर हुआ अग्निपीडि़त परिवार परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर हो गया है। प्रधान प्रहलाद शंखवार आदि क्षेत्रीय लोगों ने अग्निपीडि़त परिवार को जल्द आर्थिक मदद दिए जाने की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।