औरैया : गो मांस तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग

औरैया । गोमांस तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के जबाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। जिससे आरोपी के साथ दो अन्य ने हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और गोली लगने से घायल एक आरोपी को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। यह लोग जंगल में गाय को काटकर गोमांस को कई प्रांत में सप्लाई करते थे। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।पुलिस को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी की सहार के पूर्वा रावत की तरफ कुछ लोग जंगल में गाय काटकर गोमांस की तस्करी करते है। सूचना पर बीती रात पुलिस ने बदमाशो की घेराबंदी की योजना बनाई।

मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली,तीन गिरफ्तार

कार से आए तस्करों ने जब पुलिस को देखा तो फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा तो दो अन्य आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कार से देशी तमंचा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद हुए। घायल को सीएचसी बिधूना भर्ती कराया गाय। जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया।

एसपी चारु निगम ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने अन्य नाम भी बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी को टीम गठित की गई है। आज मुठभेड़ में कफील उर्फ कपिल पुत्र हनीफ, साकिर पुत्र समीउल्ला निवासीगण पूर्वा रावत सहार व अमानत हुसैन उर्फ इमामुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी बदनपुरा थाना गोहान जनपद जालौन हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें