औरैया । शहर के फूलमती मन्दिर के पास रात करीब 12 बजे एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। सबसे ऊपरी मंजिल में गोदाम से लपटे देख शोर मचा तो दूसरी मंजिल में रह रहे परिवार के लोग भागे। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात तीन बजे आग पर काबू पा पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सामान व दूसरी मंजिल में गृहस्थी का सामान सब जलकर राख हो गया। आग से करीब आठ लाख के नुकसान का अनुमान जताया गया है। आग से आसपास के मकान की दीवालों में भी चटकन आई है।
घण्टो मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
परिहार टोला निवासी आलोक गुप्ता की झाड़ू बारदाना आदि की दुकान है।तीन मंजिला घर मे नीचे गोदाम भी है और ऊपर वह परिवार के साथ रहते भी है। बीती रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठने पर मोहल्ले वालों ने देखा तो शोर मचा। किसी तरह आलोक ने परिवार को घर से बाहर निकालकर सुरक्षित कर पाया। सूचना और दमकल कर्मी गाड़ी लेकर आये और आग बुझाने में जुटे। घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गोदाम में रखा सब सामान व घर मे पंखे फ्रिज,कूलर समेत सभी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
करीब आठ लाख के नुकसान का अनुमान
आलोक गुप्ता ने आठ लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान बताया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू वाजपेयी ने फायर बिग्रेड की गाड़ी देर में आने का आरोप लगाया। बताया समय से गाड़ी आती तो नुकसान से बचा जा सकता था। बताया आग के कारण पड़ोस के मकान की दीवाल भी चटक गई है।