औरैया : गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर हुई राख

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव परवाह में स्थित कृषी विज्ञान केंद्र के पास पर आग लगने से करीब 12 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पाता प्लांट व गेल से फायर बिग्रेड गाड़ी आने के बाद आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया जा सका। गुरुवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के परवाह गांव में स्थित कृषी विज्ञान केंद्र के पास में दिनेश, राजेन्द्र, ओम प्रकाश, जय प्रकाश व ब्रज मोहन के खेत में अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आ लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर आस-पास के खेतों से किसान, गांव से ग्रामीण पहुंचे और आगजनी पर काबू पाने का प्रयास किया।

इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई साथ ही गेल पाता प्लांट को भी दीगई। गेल पाता प्लांट से फायर बिग्रेड गाड़ी आने के बाद किसानो की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। पीडित किसानो ने बताया कि लगभग 16 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जल गई। ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन से उचित मुआवजा को दिए जाने की मांग की है, ताकि जो आग लगने से गेहूं की फसल जलने से हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकें। मौके पर पहुचे लेखपाल अमरीश यादव ने जांच कर शाशन को मुआवजा के लिए कागजी कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक