अजीतमल-औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात अनंतराम टोल प्लाजा पर टोल बूथ से पहले एक कंटेनर में आग लग गई। बताया जाता है कि कन्टेनर में आग लगभग चार किलोमीटर पहले से लगी हुई थी। हाईवे पेट्रोलिंग टीम लगातार कन्टेनर को रोकने का प्रयास कर रही थी। टोल आने पर टोल कर्मियों ने कंटेनर को रोका और आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। एटा जनपद के थाना जैथरा निवासी प्रदीप कुमार मंगलवार को गुरुग्राम के जमालपुर से सफारी ब्रीफकेश कंटेनर में लोड कर लखनऊ जा रहा था।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
टोल प्लाजा से करीब चार किलोमीटर पहले टोल प्लाजा अनंतराम की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने ओवरटेक किए इस कंटेनर के टायर में पीछे से आग की लपटें उठती देखी।टोल प्लाजा अनंतराम के कंट्रोल रूम सहित चैकी अनंतराम पुलिस को सूचना देते हुए स्वयं इस केंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद टोल प्लाजा के बूथ से पहले टोल कर्मचारियों और हमराहियों की मदद से अनंतराम चैकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने बेरिकेटिंग लगाकर कंटेनर को रोका। चालक को आग के बारे में अवगत कराया।
पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंची तब तक पुलिस ने कंटेनर को पीछे से खोलकर, कंटेनर के लोड सफारी कंपनी के ब्रीफकेशो के डिब्बो को बाहर निकालकर और टोल प्लाजा पर से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू करने का प्रयास किया। करीब 20 मिनट बाद पहुंची दमकल गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। तब तक लोड सामान में से काफी सामान जल चुका था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि कंटेनर में लगी आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।