औरैया : बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

औरैया। बिधूना बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे एक किसान की लगभग 1 बीघा फसल जलकर राख हो गयी है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरानकी में सोमवार की सुबह खेत से निकली विद्युत लाइन के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से विद्याराम निवासी कटरानकी के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे उसकी लगभग 1 बीघा फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर उप निरीक्षक मुनीष कुमार के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद पाल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर लेखपाल द्वारा अग्नि पीडि़त किसान को नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से अन्य किसानों की फसल जलने से बच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें