औरैया : पहले शादी का वादा, फिर विवाहिता से छह साल तक युवक ने किया दुष्कर्म

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने शादी का झांसा देकर युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक के परिजनों पर सहयोग करने का भी आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले एक युवक से उसकी मोबाइल से बातचीत शुरू हुई। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद युवक ने मुझसे शादी करने का झांसा दिया और लगातार मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा। जब मैंने युवक पर शादी करने का दबाब डाला तो वह शादी करने से मना करने लगा।

शादी का दबाव बनाने पर घर में घुसकर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

इसके बाद उसने घर मे घुसकर मारपीट कर दी है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर जॉनी पुत्र सरनाम सिंह, तुलसी देवी, रुपेंद्र व सुमन देवी निवासी जलूपुर थाना अजीतमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चैहान ने बताया कि विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही उसके परिजनों पर मारपीट का भी आरोप है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक