
औरैया। ककोर जिला मुख्यालय के पास सुबह 5 वर्षीय बच्चा घर के पास खेलते हुए रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। घरवालों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की पर बच्चा नहीं मिल सका। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक चारु निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सदर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार दिबियापुर थाना अध्यक्ष बी पी रस्तोगी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।सभी पहलुओं पर चर्चा की तो पता चला अभिनव दुबे पुत्र आलोक दुबे निवासी कनारपुर का 5 वर्षीय सुबह 9ः15 घर के पास खेल रहा था और अचानक कहीं गायब हो गया। तो उन्होंने अपने आस-पड़ोस में ढूंढा पर बच्चा नहीं मिल सका तभी 12ः02 पर आलोक दुबे की मोबाइल फोन पर मोबाइल नंबर 7647 976 486 और तुम्हारा बच्चा मेरे पास है ₹20 लाख दे दो ज्यादा होशियारी करने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा ।
इतना कहकर फोन स्विच ऑफ कर लिया। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है अपनों की एक बड़ी बहन है घर में बाबा दादी गहरे सदमे में है किसी भी अनहोनी से कुछ कहा नहीं जा सकता।इस घटना से औरैया वासी सदमे में है। इस तरह की घटना पुलिस दावे को खोखला करती हैं और लोगों पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे है। उपरोक्त मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। नंबर पर मुकदमा पंजीकृत के लिए थाने में तहरीर दी गई है थानाध्यक्ष बीपी रस्तोगी ने बताया पहले बच्ची ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है नंबर की सही जानकारी होते ही अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।