औरैया : जमा पैसा और लाभांश न मिलने पर खाद्यान्न डीलरों ने की दुकानें बंद

औरैया। बिधूना क्षेत्र में राशन डीलरों की हड़ताल से राशन न मिल पाने से उपभोक्ता बेहद परेशान है वहीं दूसरी ओर राशन डीलरों का आरोप है कि पूर्व में गेहूं चावल के उठान के लिए उनके द्वारा पैसा जमा किया गया था किंतु बाद में यह खाद्यान्न निशुल्क कर दिया गया जिससे उनका लगभग 1 वर्ष से पैसा फंसा है वहीं उन्हें लाभांश भी नहीं मिल रहा है। खाद्यान्न वितरण में उनकी जेब से खर्चा हो रहा है ऐसे में जब तक उनका पैसा वापस नहीं मिलेगा तब तक वह लोग खाद्यान्न वितरण नहीं करेंगे।

राशन अभाव में उपभोक्ता हो रहे परेशान अधिकारी साधे चुप्पी

औरैया।बिधूना क्षेत्र के विजय करन सिंह गजेंद्र सिंह बदन सिंह राहुल कुमार राम खिलावन मुकेश कुमार आदि राशन डीलरों ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित किए गए राशन का लाभांश 2022 से अब तक लगभग 13 महीने से नहीं मिला है वहीं हर माह राशन वितरण में लगभग 2000 जेब से खर्च होते हैं वह भी जेब से देने पड़ते हैं। बकाया लाभांश व जमा पैसा वापस ना मिलने के कारण मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है। राशन डीलरों की शुरू हुई हड़ताल से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यदि यह हड़ताल और अधिक लंबी चली तो निश्चित रूप से गरीब उपभोक्ताओं की और अधिक परेशानी बढ़ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें