औरैया : बीमा पॉलिसी की केवाईसी का झांसा देकर 16000 की हुई ठगी

औरैया। बिधूना एक बच्ची की बीमा पॉलिसी के लिए किए गए आवेदन के बाद साइबर ठगों द्वारा आवेदक के मोबाइल पर पॉलिसी के लिए केवाईसी कराने की बात कहकर 16000 रुपए फोनपे के माध्यम से ठग लिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर पीडि़त के होश उड़ गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरगपुर ताजपुर निवासी ज्ञानेंद्र पाल पुत्र राम चंद्र पाल ने सोमवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपनी पुत्री वैष्णवी के नाम एक बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन किया था तभी उसके पास फोन नंबर 75004 94059 से उसके मोबाइल पर फोन आया कि बीमा पॉलिसी के लिए केवाईसी करानी है इसके लिए 16000 रुपए मोबाइल नंबर 79 0083 6023 पर फोन पे कर दीजिए जिस पर वह उक्त साइबर ठग के झांसे में आ गया और उसने 16000 रुपए फोन पे कर दिए बाद में उसे धोखाधड़ी कर ठगी किए जाने का अहसास होने पर उसके होश उड़ गए। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाल ललित कुमार ने मामले की जांच करा कर घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें