औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

औरैया। बिधूना एक बालिका ने अपने मकान के टिनशैड के कुंदे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों द्वारा आनन फानन उसे नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। मृतक बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम खलरा निवासी लगभग 18 वर्षीय कंचन कुमारी पुत्री श्याम बाबू शंखवार ने बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों से अपने गांव में बने दूसरे मकान की टिनशैड के कुंदे में रस्सी से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है।

परिजनों में मचा कोहराम फॉरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी

मृतक बालिका का भाई संजय कुमार जब अपने दूसरे घर में पानी लेने के लिए गया तो उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे पर झूलता देख अपनी मां रामपूती देवी वह छोटी बहन नेहा को आवाज लगाकर बुलाया तभी वहां एकत्र हो गए और आनन-फानन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा। बाद में घटना की सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी गई जिस पर सीओ अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और बाद में फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई।

फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके से नमूने लिए गए वहीं पुलिस द्वारा भी मृतक बालिका के परिजनों से पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बालिका के पिता श्याम बाबू बड़ौदा यूपी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें