औरैया : भीषण बारिश बनी किसानों की मुसीबत, बर्बाद हुई फसलें

औरैया । एक पखवारे से अधिक समय से हो रही भीषण बारिश किसानों के ऊपर आफत बनकर टूटी है। लाखों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार की गई मक्का उर्द मूंग मूंगफली व सब्जी की फसलें जलभराव से खेतों में सड़ गई है जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है और वह कर्जदारी और कंगाली के गर्त में चले गए हैं। औरैया जिले में पिछले एक पखवारे से अधिक समय से भीषण बारिश खासकर किसानों की फसलों पर आफत बनकर टूट रही है।

पिछले कई वर्षों से फसलों की मंदी व प्राकृतिक प्रकोप के चलते आर्थिक तंगी और कर्जदारी का दंश झेल रहे किसानों ने फिर एक बार कर्जदारी के बोझ से उबरने के लिए लाखों रुपए की लागत और मेहनत से मूंगफली मक्का व सब्जी आदि की फसलें बोई थी किंतु यह फसलें तैयार होते ही असमय शुरू हुई भीषण बारिश से किसानों की यह फसलें जलभराव के चलते खेतों में ही सड़कर बर्बाद हो गई। हालत यह है कि जिन किसानों ने मक्का काटकर निकलवाई भी है उनकी मक्का सूखने के अभाव में सड़ रही है।

ऐसी आई आफत की घड़ी मक्का मूंगफली उर्द मूंग सब्जी खेतों में सड़ी

मूंगफली की स्थिति यह है कि मूंगफली खेतों में ही पुनः जमने के साथ सड गई है। इतना ही नहीं सब्जी की फसल पूरी तरह जलभराव के कारण बर्बाद हो गई है। जिले के अन्नदाताओं के दिन बहुरने के बजाय और भी परेशानी में फंसने के चलते किसानों की आंखों में अश्रुधारा बहती नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस भीषण बारिश के चलते खेतों व मैदानों में जलभराव हो जाने से पशुओं के चारे की घोर समस्या उत्पन्न होने से पशुपालक किसानों की और भी अधिक मुसीबतें बढ़ी हुई है। रामेंन्द्र सेंगर राजपाल सिंह भदौरिया श्यामसुंदर शाक्य डॉ0 धीरेंद्र सिंह सेंगर अनिल कुमार सिंह वीरेंद्र दोहरे भारत बाथम आदि पीडि़त किसानों ने बताया है कि इस बार की बारिश ने किसानों पर बहुत बड़ा कहर ढाया है ।

इस नुकसान की भरा पाई आगामी कई वर्षों में हो पाना संभव नहीं है। किसानों का यह भी कहना है कि पिछले कई सालों से फसलों की मंदी और प्राकृतिक प्रकोप के चलते लगातार तबाह हो रही फसलों से किसानों का खेती से मोह भंग होने लगा है और किसान मेहनत मजदूरी के लिए शहरों की ओर पलायन करने का मूड बनाने लगे हैं ऐसे में सरकार को किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देने की जरूरत है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन से भीषण बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों की जांच करा कर पीडि़त किसानों को नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें